करहल/मैनपुरी
राजकीय हाई स्कूल नाकऊ करहल में बुधवार को “एक पेड़ माँ के नाम”अभियान तथा ईको क्लब बार मिशन लाइफ 2.0 कार्यक्रम के अंतर्गत सामूहिक वृक्षारोपण किया गया।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं, अभिभावकों,प्रधानाचार्य व शिक्षिकाओं ने मिलकर विभिन्न प्रकार के पौधे रोपित किए और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने पौधों के संरक्षण एवं देख रेख की जिम्मेदारी लेने की प्रतिज्ञा ली।
सभी ने एक स्वर में पर्यावरण जागरूकता अभियान चलाने का प्रण लिया।
शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुसार कुल 110 पौधे रोपित किए गए।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्री सुरेश कुमार,शिक्षिकाएं ज्योति वर्मा,सिन्धुजा कुमारी श्रीवास्तव,श्रुति कुशवाहा सहित समस्त स्टाफ व अभिभावकगण उपस्थित रहे।
वातावरण में हरियाली लाने के इस प्रयास की सभी ने सराहना की।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी













