खबर मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई से मुलताई विधानसभा अंतर्गत प्रभात पट्टन ग्राम पंचायत के तरुण पिता अशोक आठनेरे उम्र 34 वर्ष आर्मी मैं वर्तमान में हैदराबाद में पोस्टिंग पर थे छुट्टी पर आते समय भोपाल में सड़क दुर्घटना ने वह शहीद हो गए जिनकी पत्नी एवं 4 वर्ष की बच्ची है उनके पिता एवं एक बहन और एक भाई है यह सन 2006 में आर्मी में ज्वाइन हुए थे उसके बाद कई जगह इन्होंने देश की सेवा की हैदराबाद में छुट्टी पर आते समय भोपाल में सड़क हादसे में शहीद हो गए इनका पार्थिव शरीर आज शाम 4:00 बजे उनके निज निवास प्रभात पट्टन मुलताई जिला बैतूल मध्य प्रदेश में लाया जाएगा जिन का अंतिम संस्कार कल सुबह 11:00 बजे प्रभात पट्टन में होगा आज शाम 4:00 बजे आर्मी की गाड़ी से भोपाल से उनका पार्थिव शरीर प्रभात पट्टन पहुंचेगा एवम उनका अंतिम संस्कार शासकीय मान सम्मान से होगा।
जिनका पार्थिव शरीर एम्स हॉस्पिटल भोपाल से उनके निवास प्रभात पट्टन के लिए रवाना हो गया है।
प्रभात पट्टन मुलताई
रिपोर्ट जितेंद्र कापसे