करहल/मैनपुरी
करहल समाधान दिवस में फरियाद लेकर आई विधवा महिला करहल एसडीएम के आदेश पर साढ़े चार घंटे तक हिरासत में रही।
पीड़िता का कहना था कि उसका दोष सिर्फ इतना था कि वह अपने खेत पर कब्जे की शिकायत करने के लिए एसडीएम के पास आई थी।
शनिवार को समाधान दिवस में -एसडीएम अंजली सिंह की अध्यक्षता में शिकायतें सुनी जा रही थीं।
गांव अंडनी निवासी रूपश्री पत्नी स्व.रामकुमार सिंह अपनी फरियाद लेकर समाधान दिवस में पहुंची तो एसडीएम आग बबूला हो गईं।
उन्होंने पुलिसकर्मियों को आदेश दिया कि महिला फरियादी व दो अन्य लोगों को न्यायालय में ही बैठाया जाए।
पीड़ित महिला रूपश्री की शिकायत थी कि मौजा अंडनी में वह 4.25 बीघा की जमीन में
सहखातेदार हैं।
विपक्षी इंद्रपाल ने पास में ही एक भूमि का बैनामा कराया है। उनका आरोप था कि स्थानीय लेखपाल प्रभात कुमार ने उसके लिए मेरे खेत की जमीन को भी नाप दिया है।
लेखपाल ने चार जुलाई को मेरी गैर मौजूदगी में खेत पर मुड्डी लगाकर मेड़ बंधवा दी।
इसी शिकायत को लेकर मैं समाधान दिवस में आई थी। इसी बात पर एसडीएम ने पीड़ित महिला विधवा रूपश्री, सत्येंद्र सिंह व छविनाथ को न्यायालय कक्ष में साढ़े चार घंटे तक बैठाए रखा।
वहीं एसडीएम अंजलि सिंह ने महिला को हिरासत में लेने की बात इंकार किया।
उन्होंने कहा कि महिला की जमीन में अन्य सह खातेदार भी हैं। उनके आने का इंतजार हो रहा था।
इसलिए उनसे बैठने के लिए कहा गया था ताकि सह खातेदार भी आ जाएं और उनकी बात को आराम से सुना जा सके। साथ ही पीड़ित की शिकायत पर पैमाइश के लिए टीम गठित कर दी गई है।
🔥🔥🚨🔥🔥
रिपोर्ट अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी