बरेली/उत्तर प्रदेश
बरेली की धरती पर गौरव और सम्मान का अद्भुत दृश्य देखने को मिला,जब समाजवादी पार्टी की मुख्य जिला कमेटी में डॉ.सत्य देव ओझा (मैथिल) को जिला सचिव बनाए जाने के उपलक्ष्य में एक भव्य एवं ऐतिहासिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं, सामाजिक नेताओं एवं गणमान्य जनों ने अपनी उपस्थिति से आयोजन को गरिमा प्रदान की। इस अवसर पर मैनपुरी से समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव और मैथिल विप्र अधिकार मंच के राष्ट्रीय मुख्य सचिव माननीय श्री राकेश उपाध्याय जी विशेष रूप से पधारे।
उनके साथ मैथिल विप्र अधिकार मंच मैनपुरी के जिला अध्यक्ष श्री सुशील शर्मा,मंडल अध्यक्ष श्री कौशल शर्मा,वरिष्ठ अधिवक्ता श्री योगेश शर्मा,युवा नेता पीयूष उपाध्याय सहित अन्य सम्मानित अतिथि भी बरेली पहुंचे और मंच की गरिमा को बढ़ाया।
कार्यक्रम में डॉ.सत्य देव ओझा का पारंपरिक मैथिल पगड़ी,अंगवस्त्र और पुष्पहार से सम्मान किया गया।
उत्साह और जोश से लबरेज कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी के साथ उनका स्वागत किया – “मैथिल समाज का अभिमान–डॉ. सत्य देव महान!”
वहीं दूसरी ओर श्री राकेश उपाध्याय जी के बरेली आगमन पर स्थानीय कार्यकर्ताओं और मैथिल समाज ने उनका ढोल-नगाड़ों और फूलों की वर्षा से भव्य स्वागत कर यह दर्शा दिया कि उनका नेतृत्व समाज के लिए प्रेरणास्रोत है।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि डॉ.ओझा का नियुक्त होना सिर्फ एक व्यक्ति का नहीं,बल्कि पूरे मैथिल समाज और बरेली की प्रगतिशील सोच का सम्मान है।
कार्यक्रम में जनसैलाब उमड़ पड़ा था,हर चेहरे पर उत्साह और गर्व साफ झलक रहा था।
यह आयोजन समाजवादी पार्टी के संगठनात्मक मज़बूती के साथ-साथ मैथिल समाज की बढ़ती भागीदारी का प्रतीक बन गया।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट