हापुड़ जनपद के सिंभावली क्षेत्र में प्राधिकरण से बगैर नक्शा स्वीकृत कराए एवं कृषि भूमि को आवास में बगैर दर्ज कराए बहुत बड़े पैमाने पर अवैध कमर्शियल निर्माण चल रहा जोरों पर।
आपको बता दे पूरा मामला सिंभावली का है जहां भूमाफिया कॉलोनाइजरों के द्वारा सरकार को राजस्व का चूना लगाते हुए कृषि भूमि को बगैर आवास में दर्ज करने के साथ हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण से बगैर नक्शा स्वीकृत के बहुत बड़े पैमाने पर अवैध कमर्शियल निर्माणो को अमली जामा पहनाया जा रहा है। और राजस्व विभाग के अधिकारी एवं प्राधिकरण के अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं। जिसका जीता जागता उदाहरण बक्सर में देसी विदेशी मदिरा की दुकान के बराबर में राजस्व विभाग को चूना लगाने के साथ कृषि भूमि पर बहुत बड़े पैमाने पर अवैध कमर्शियल निर्माण को अमली जामा पहनाया जा रहा है।
सूत्रों की मानें तो अवैध प्लाटिंग निर्माण करने वाले कॉलोनाइजरों के द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों की आंखों पर चांदी का चश्मा लगा दिया जाता है। जिसकी चमक में विभागीय अधिकारियों को कुछ भी नजर नहीं आता है।
⚠