मैनपुरी
मैनपुरी में सुबह-सुबह दलित युवक की हत्या, सिर में गोली मारकर ली जान मौके पर पहुंची पुलिस….
मैनपुरी में थाना कुर्रा क्षेत्र के गांव तखरऊ के रहने वाले अनुसूचित जाति के 22 वर्षीय युवक की आज सुबह सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई।
शव गांव के पास ही निर्माणाधीन मंदिर में पड़ा मिला। दो दिन पहले ही युवक हैदराबाद से गांव आया था।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
दरअसल पूरा मामला मैनपुरी के थाना कुर्रा क्षेत्र के गांव तखरऊ का है।
जहां 22 वर्षीय मदन कठेरिया हैदराबाद में आइसक्रीम बेचने का काम करता था।
दो दिन पहले ही मदन हैदराबाद से गांव आया हुआ था। आज सुबह करीब 5 बजे तक वह घर पर था।
परंतु कुछ देर बाद शव गांव में ही स्थित काली माता के निर्माणाधीन मंदिर में पड़ा मिला।
उसके सिर से खून बह रहा था। सूचना मिलने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास मौके पर पहुंचे।
घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजन से जानकारी ली।
अब पुलिस कारणों की जांच कर रही है।
जल्द ही खुलासा किया जाएगा। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी