करहल/मैनपुरी
संत विवेकानंद सीनियर सेकंडरी स्कूल में बोर्ड परीक्षाओं में टॉपर् रहे छात्र- छात्राओं को केशव प्रसाद उप जिलाधिकारी न्यायिक ने किया सम्मानित।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि केशव प्रसाद(उप जिलाधिकारी न्यायिक )द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर मल्यार्पण एवम् दीप प्रज्वलित कर किया गया।
विद्यालय के निदेशक डॉ.जे.पी.यादव एवं प्रबंधक सरिता सिंह ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण और और प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत अभिनंदन किया।
इसके उपरांत मुख्य अतिथि ने मेधावी छात्रों को चेक,मेडल,प्रशस्ति पत्र एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर छात्र – रामरंजन को कक्षा 12th में मैनपुरी जिले में चौथा स्थान प्राप्त करने पर 5100 रुपए का चैक, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र एवं माल्यार्पण,अंशिका कक्षा12th को 2100 रुपए, आस्था कक्षा12th को 2100 रुपए,मनीष कक्षा10th को 2100 रुपए,काव्या कक्षा 10th को 2100 रुपए,एवं यशवीर सिंह तथा साधना को 1100 रुपए के चेक,मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
उपजिलाधिकारी केशव प्रसाद ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों ने जो कठिन परिश्रम किया है उसके प्रतिफल में ही आपको भव्य समारोह में सम्मानित किया गया है।
उन्होंने कहा कि जो बालक बालिका संकल्पित जीवन जिएगा वह निश्चित ही सफलता के ऊंचे पायदान पर पहुंचेगा। उन्होंने सामने बैठे छात्रों से कहा कि आप लोग इन्ही बच्चों की तरह कड़ी मेहनत कर अपना और अपने माता पिता का नाम रौशन करें।
उन्होंने बच्चों से प्रश्न भी पूछे कि भविष्य में क्या बनोगे तो छात्र रामरंजन ने अपने उत्तर में कहा कि में अध्यापक बनना चाहता हूं,अन्य छात्र छात्राओं में डॉक्टर,इंजीनियर,स्टाफ नर्स,पी.सी.एस.सिविल सेवा आदि में जाने की बात कही।
उपजिलाधिकारी करहल केशव प्रसाद ने सभी छात्रों को उनकी उपलब्धियों की बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
उन्होंने विद्यालय के स्टाफ और अनुशासन की भी प्रशंसा के साथ उत्तरोत्तर तरक्की करते रहने की कामना की।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ.जे.पी.यादव ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन ने सत्र के शुरुआत में जो वादा किया था उसे आज पूरा किया है !
आगे उन्होंने छात्रों को उनकी इस सफलता पर बहुत शुभकामनाएं और उनके अभिभावकों को सम्मानित करते हुए कहा कि छात्र के विकास में विद्यालय का, अध्यापकों एवं माता पिता का भी योगदान होता है जो बच्चे अपने विद्यालय,गुरुजनों व माता पिता का कहना मानते हैं!
और सभी कार्य नियमित करते हैं वे निश्चित रूप से आगे बढ़ते हैं ।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक सरिता सिंह , प्रधानाचार्य चंद्रजीत यादव, बृजेंद्र कुमार एडमिन,सुधीर, नजमा,सोनी, सुरेंद्र, प्रवीण,अंशुल वंशी वाले,Anod कुमार
आदि उपस्थित रहे ।
संचालन धर्मेंद यादव ने किया।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी