जैन इंटर कॉलेज करहल
करहल/मैनपुरी
जैन इंटर कॉलेज करहल में गुरुवार को ऑपरेशन जागृति फेस-4 के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास ने छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम,घरेलू हिंसा, पारिवारिक तनाव,बाल अपराध जैसे गंभीर विषयों पर जानकारी दी।
उन्होंने ‘गुड टच-बेड टच’ को पहचानने और उससे बचाव के उपायों पर विस्तार से बताया।
अपर पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास ने कहा कि ऑपरेशन जागृति का उद्देश्य स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों को समय रहते सही जानकारी देना है!
जिससे वे हर प्रकार के शोषण और अपराध से खुद को सुरक्षित रख सकें।
इसके अंतर्गत जिले के विभिन्न विद्यालयों में जाकर छात्र-छात्राओं को मानसिक, सामाजिक व साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
उन्होंने छात्रों को बताया कि किसी भी प्रकार की आपराधिक या असामाजिक गतिविधि की जानकारी देने अथवा सहायता प्राप्त करने के लिए निम्न हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है:
112 – तत्काल पुलिस सहायता
1090 – वीमेन पावर लाइन
1098 – चाइल्ड हेल्पलाइन
181 – महिला हेल्पलाइन
1930 – साइबर फ्रॉड रिपोर्टिंग हेल्पलाइन
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं से संवाद करते हुए उनके सवालों के उत्तर भी दिए गए।
बच्चों ने पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी जिज्ञासाएं रखीं और पुलिस अधिकारी से मार्गदर्शन प्राप्त किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य यदुवीर नारायण दुबे ने कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम बच्चों के मानसिक और सामाजिक विकास के लिए बेहद जरूरी हैं।
विद्यालय प्रबंधक धरणीधर जैन,उप प्रधानाचार्य हरिओम यादव,सतीश चंद्र,सतीश चंद्र यादव, राहुल यादव,सेक्टर प्रभारी सत्येंद्र यादव,राजवीर सिंह,राजीव जैन,गगन जैन सहित स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।
इस अवसर पर थाना प्रभारी महाराज सिंह भाटी,चौकी प्रभारी सतीश कुमार,दीपेंद्र कुमार,योगेश सारस्वत,मानवेंद्र सिंह,दीपेंद्र सिंह,शालू राठी,धर्मवीर सिंह, एच.एस.राणा सिंह,सुरजीत सिंह,गंदन बाबू समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी