किशनी/मैनपुरी
किशनी क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बरतते हुए प्रभारी निरीक्षक किशनी ललित भाटी ने सोमवार को कस्बे में स्थित विभिन्न बैंकों व एटीएम का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने बैंक प्रबंधकों से सुरक्षा इंतजामों की जानकारी ली और सीसीटीवी कैमरों,अलार्म सिस्टम तथा गार्ड की तैनाती को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
एटीएम बूथों पर सफाई व्यवस्था,लाइटिंग और मशीन की स्थिति भी जांची गई।
प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी ने बताया कि बैंक व एटीएम आम जनता की सुविधाओं से सीधे जुड़े होते हैं,ऐसे में यहां सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने लोगों से भी अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी