करहल/मैनपुरी
कस्बा करहल स्थित जैन इंटर कॉलेज में आज दिनांक 2 दिसंबर 2024 को नशा मुक्ति अभियान के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
करहल थाना प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी के निर्देशन में एसआई पूनम चौधरी द्वारा यह कार्यक्रम संचालित किया गया।
कार्यक्रम में बालक एवं बालिकाओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि नशा न केवल व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करता है,बल्कि समाज और परिवार पर भी नकारात्मक प्रभाव डालता है।
इस अवसर पर छात्रों ने नशा न करने की शपथ ली। कार्यक्रम में शिक्षकों ने भी सहयोग किया और छात्रों को नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी।
इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को नशे से बचाना और स्वस्थ समाज का निर्माण करना है।
थाना प्रभारी ललित भाटी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों में सकारात्मक सोच विकसित होती है। एसआई पूनम चौधरी ने नशा मुक्त समाज बनाने के लिए सभी से सहयोग की अपील की।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और जागरूकता अभियान को सफल बनाया।
खबर एक्सपर्ट
रिपोर्ट:-अजय कुमार
मैनपुरी













