करहल/मैनपुरी
जहां पर बिजली विभाग द्वारा नई लाइन दिनांक 25/10/2024 को डाली गई है वहीं ठेकेदार इसमें गोलमाल करते नजर आये है !
लाइन बिछाते समय तारों को खुला छोड़कर चले जाते है और खुली तारों से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है !
इसमें बिजली विभाग के ठेकेदार की लापरवाही सामने नजर आई है !
इसका जिम्मेदार को होगा ?
वहां पर रहने वाले लोगों ने भी इस मामले को लेकर बताया कि खुले तारों से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है !
पूरा मामला चौधरी टेंन्ट वाली गली किशनी रोड करहल का है !
खबर एक्सपर्ट
रिपोर्ट:-अजय कुमार
मैनपुरी













