
फरधान पुलिस ने चोरी की गई नगदी और माल सहित एक चोर को किया गिरफ्तार जबकि एक मौके से हुआ फरार देखें पूरी खबर*
फरधान पुलिस ने चोरी की गई नगदी और माल सहित एक चोर को किया गिरफ्तार जबकि एक मौके से हुआ फरार देखें पूरी खबर
लखीमपुर खीरी। इंस्पेक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में फ़रधान पुलिस को मिली बड़ी सफलता। देवकली चौकी क्षेत्र में पूर्व में हुई 03 चोरियों का किया खुलासा।
फरधान थाना क्षेत्र के देवकली टावर चौराहे पर 17/18अक्टूबर की रात्रि में किराने की दो दुकान व अंग्रेजी शराब की दुकान का सटर काटकर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक चोर को थाना फरधान पुलिस ने पकड़ लिया है। जबकि एक मौके से फरार हो गया है। इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया चोरी की वारदात की सूचना पर वह स्वयं मौके पर गए थे.और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा गया। जिसमें एक वीडियो फुटेज मिला जिसके आधार पर खुलासे हेतु पुलिस टीम गहराई से जांच पड़ताल कर रही थी। थाना क्षेत्र के उदयपुर नहर पटरी पुल के पास से चोरी के माल के साथ ओमप्रकाश उर्फ़ बुग्गा निवासी महेवा थाना कोतवाली सदर को गिरफ्तार किया गया है जबकि विजय कुमार निवासी निपनिया थाना मैलानी मौके से फरार हो गया है। वहीं पकडे गए अभियुक्त ने एक तीसरे व्यक्ति जहीर निवासी रायपुर घूंशी थाना नीमगांव चोरी करने शामिल होना बताया. पकडे गए अभियुक्त की निशान देही पर चोरी किया हुआ माल एवं एक नाजायज असलहा और कारतूस बरामद हुई है। पुलिस ने पकडे गए आरोपी को जेल भेज दिया है










