पूरवोत्तर रेलवे श्रमिक संघ रेलवे पर मान्यता हेतु चुनाव हेतु आज नामांकन पत्र रिटरनिग आफिसर के प्रतिनिधि डिप्टी सी पी ओ(आई आर) के कक्ष में सौपा गया। इस अवसर पर मैकेनिकल कारखाने से हजारों की संख्या मे रेल कर्मचारियों ने मोटरसाइकिल रैली के साथ पी सी पी ओ कार्यालय पहुच कर गेट मिटिंग किया गया। इस मिटिंग को ओबीसी एसोसिएशन के महामंत्री रामाश्रय यादव, एस सी एस टी एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने संबोधित करते हुए इस चुनाव में पूरवोत्तर रेलवे श्रमिक संघ को अपने अपने एसोसिएशन का पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की। भारतीय मजदूर संघ के उ प्र के प्रदेश अध्यक्ष श्री बिषेश्वर राय ने बताया कि रेल करमचारी इसबार के मान्यता चुनाव में बहुत बड़ा बदलाव करने के लिए मन बना चुका है। ओल्ड पेंशन के स्थान पर दोनों मान्यता प्राप्त फेडरेशन के समर्थन से यू पी एस सरकार द्वारा लागू करने की घोषणा की यह सन्2004 के बाद नियुक्त करमचारियो के साथ धोखा है। इससे करमचारी नाराज है। महामंत्री बजरंगी दूबे ने बताया कि आज की इस रैली में यह बता दिया कि रेल करमचारियो का समर्थन श्रमिक संघ के साथ है। उनके द्वारा ओबीसी/एस सी एस टी एशोसिएशन द्वारा पूरवोत्तर रेलवे श्रमिक संघ को समर्थन देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इसके साथ नामांकन रैली को सफल बनाने हेतु उपस्थित सभी रेलकर्मियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।