
थाना क्षेत्र के कागरोल मार्ग पर ब्लॉक कार्य कार्यालय की पास करीब शाम 6:30 बजे खैरागढ़ से कागरोल की ओर जा रहे युवक की बाइक गाय से टकराने पर सड़क के दूसरे और गिर गया ,वहीं कागरोल की ओर से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन सड़क पर गिरे युवक पर वाहन चढ़ा दिया, और घसीट ते हुए कुछ दूर तक ले गया, उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई युवक की पहचान जगबीर पुत्र गंगाराम ग्राम रजुआ, जलेश्वर के रूप में हुई बताया जा रहा है कि युवक किरावली में रहता था
सड़क के हादसे में युवक की मौत











