करहल
आखिर जानलेवा गड्डे पर क्यों नहीं पड़ रही विभागीय अधिकारियों की नजर?
जैन इंटर कॉलेज तिराहा पर सड़क पर मौजूद गड्डा दे रहा है मौत को दावत
स्कूटी सबार एक व्यक्ति घायल,घायल को उपचार के लिये सैफई अस्पताल भेजा गया
रोजाना लाखों गाड़ियों इन सड़कों पर दौड़ती हैं। इन्हीं सड़कों पर देश की आर्थिकी भी टिकी है।
इसके अलावा रोजाना हजारों लोग सड़कों से सफर करते हैं।
पूरा मामला-जैन इंटर कॉलेज गेट के सामने तिराहा का है !
खबर एक्सपर्ट
रिपोर्ट:-अजय कुमार
मैनपुरी













