मैनपुरी
जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने जनपद से स्थानांतरण होने के पश्चात कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों से कहा कि आप सबकी कार्यशैली,शासकीय दायित्वों के प्रति निष्ठा के फलस्वरुप ही जनपद प्रदेश में निरंतर टॉप-10 में शामिल रहा, जनपद के शीर्ष पर रहने का मुझे श्रेय मिला,उसके आप सब सच्चे हकदार हैं।
उन्होंने कहा कि जनपद के प्रत्येक अधिकारी,कर्मचारी ने कंधे से कंधा मिलाकर जन-शिकायतों के निस्तारण,विकास कार्यों के क्रियान्वयन,लोकतंत्र के महापर्व निर्वाचनों को संपन्न कराने में पूरी निष्ठा से अपने दायित्वों,कर्तव्यों का निर्वहन किया,कार्यों के संपादन में आप सबकी शत-प्रतिशत हिस्सेदारी है,पुलिस अधीक्षक,मुख्य विकास अधिकारी,अपर जिलाधिकारी सहित सभी अधिकारियों का पूरा सहयोग मिला।
उन्होंने कहा कि नौकरी करना लक्ष्य नहीं बल्कि अच्छा जीवन जीना लक्ष्य बनाएं,जीवन परिवर्तन का नाम है,क्वालिटी जीवन जिएं, जीवन में सुख-शांति बेहद जरूरी है।
उन्होने कहा कि नौकरी को साधन समझें,अपने दायित्वों का निष्ठा से निर्वहन करें, संचालित जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने में अपना योगदान दें,जन-शिकायतों का त्वरित निस्तारण कर फरियादियों को राहत प्रदान करें।उन्होंने कहा कि आप सबको एक आदमी के स्थानांतरण होने पर अफसोस है, मुझे स्थानांतरण होने का गम नहीं लेकिन मुझे तमाम अधिकारियों, कर्मचारियों से दूर होने का मलाल रहेगा।
सम्मान समारोह में उप जिलाधिकारी भोगांव,कुरावली, किशनी,करहल,घिरोर,संध्या शर्मा,राम नारायण,गोपाल शर्मा, नीरज कुमार द्विवेदी,प्रसून कश्यप,मुख्य चिकित्साधिकारी, डा.आर.सी. गुप्ता,वरिष्ठ कोषाधिकारी आशुतोष कुमार, उपायुक्त मनरेगा श्वेतांक पांडेय, सहायक आयुक्त खाद्य डा.श्वेता सैनी,तहसीलदार सदर विशाल यादव, सत्य प्रकाश द्विवेदी, वीरेश पाठक,रोहित दुबे,भुवनेश शाक्य,अल्का मिश्रा,के.के. मिश्रा,मुजम्मिल मिर्जा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये, कार्यक्रम का संचालन वेद प्रकाश श्रीवास्तव ने किया,इस दौरान कई विभागों के अधिकारी, कर्मचारी,कलेक्ट्रेट के अनुभाग प्रभारी आदि उपस्थित रहे।
खबर एक्सपर्ट
रिपोर्ट:-अजय कुमार
मैनपुरी