मैनपुरी
राष्ट्रीय लोकअदालत का आयोजन 14 सितंबर को किया गया जिसमे जिले भर के सभी थानो के विधुत चोरी के केसो का निस्तारण होना है
जिन लोगो ने बिजली चोरी की धन राशि विधुत विभाग मे जमा कर दीं है वह जमा की रसीद कोई विभाग के अधीकारी व विधुत विभाग के जिला अधिवक्ता देवेंद्र सिंह कटारिया को दिखाकर अपना केस समाप्त करा सकते है तथा जो विधुत राजस्व,बिल जुर्माना जमा न्यायलय मे करना चाहे वह भी जमा लोक अदालत मे कर सकते है !
विधुत चोरी के केसो की सुनवाई न्यायाधीश जयप्रकाश करेंगे
इसके लिये तीनो खंडो के अधिशासी अभियंता वितरण, राजस्व लिपिक,अभिलेख के साथ समय पर उपस्थिति रहेंगे !
खबर एक्सपर्ट
रिपोर्ट:-अजय कुमार
मैनपुरी













