आगरा
औरंगजेब द्वारा मथुरा की श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मूल गर्भगृह के आस पास विध्वंश करके श्रीकृष्ण की प्राण प्रतिष्ठित मूर्ति को आगरा की जामा मस्जिद की सीढ़ियों में दबाया गया था जिसका उल्लेख साक्ष्य प्रस्तुत कर वृंदावन की सनातन धर्म रक्षापीठ के द्वारा कथावाचक कौशल किशोर ठाकुर ने जिला न्यायालय में GPR सर्वे कराए जाने हेतु याचिका दायर की थी जिसको आगरा की सिविल जज सीनियर डिवीजन द्वारा 29 जुलाई को सुनवाई हेतु तय किया गया था इस याचिका में ब्रज की वरिष्ठ भाजपा नेत्री सोनिया ठाकुर भी पक्षकार हैं जिन्होंने याचिका के तहत बताया कि उनका भगवान श्रीकृष्ण से पिता पुत्री वाला संबंध है और वह ब्रज की मूल निवासी हैं इसलिए ब्रज के आध्यात्मिक धार्मिक एवं श्रीकृष्ण से संबंधित हर एक भाव की रक्षा करना उनका कर्तव्य है
याचिका में सुप्रीमकोर्ट की अधिवक्ता रीना सिंह ने बताया कि ऐतिहासिक तथ्यों के आधार पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि के विग्रह के साथ साथ अनेकों सनातन धर्म से संबंधित कई विग्रह जामा मस्जिद की सीढ़ियों में एवं मस्जिद के चबूतरे में दबे है
कोर्ट में उन सभी तथ्यों को एडवोकेट रीना सिंह रखेंगी और सनातन धर्म के अस्तित्व को बचाने में कार्य करती रहेंगी इस वाद में एक और पक्षकार गुरुग्राम की समाजसेवी नीतू सिंह चौहान हरसरू ने कहा है कि सनातन की नींव इतनी मजबूत है कि कोर्ट अगर GPR सर्वे का आदेश देती है तो निश्चित ही वहां सैकड़ों मूर्तियां सनातन धर्म के अस्तित्व की गवाही देंगी अब देखना यह है कि सोमवार को न्यायलय इस वाद में क्या निर्णय देता है।
खबर एक्सपर्ट
रिपोर्टर:-कुलदीप राघव
आगरा