ब्रेकिंग-इटावा
एक्शन मोड में SSP इटावा ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में बकेवर पुलिस ने 2 खनन माफियाओं को किया गिरफ़्तार,माफियाओं की Nexon कार भी पुलिस के कब्जे में !
PTO विवेक कुमार सिंह की गाड़ी का पीछा करके सुबह से ही PTO की लोकेशन ले रहे थे खनन माफिया हरवीर सिंह व विपिन यादव!
इटावा में PTO विवेक कुमार सिंह को जान से मारने की नियत से उनकी गाड़ी को खनन माफियाओं ने किया टारगेट !
खनन माफिया हरवीर सिंह यादव व विपिन यादव ने PTO विवेक कुमार सिंह को जान से मारने की नियत से उनकी गाड़ी में टक्कर मारने की घटना को किया कारित बाल-बाल बचे PTO विवेक सिंह !
PTO विवेक कुमार सिंह के साथ घटी घटना के बाद SSP ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में बकेवर थानाध्यक्ष विपिन मलिक ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों खनन माफियाओं हरवीर सिंह यादव करहल व विपिन यादव ITI निकट फ्रेंड्स कॉलोनी को गिरफ़्तार कर लिया है !
PTO द्वारा इन दोनों खनन माफियाओं के मौरम के ओवरलोडेड ट्रकों पर चालान किये गए थे !
दोनों खनन माफियाओं हरवीर सिंह यादव व विपिन यादव के विरुद्ध BNS की धारा 109, 132 व 127(2) में मुकदमा दर्ज किया गया हैं
दोनों खनन माफियाओं के विरुद्ध जान से मारने की नियत से हमला करना व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाते हुए हमला करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ हैं !
अब दोनों माफियाओं का मेडिकल परीक्षण कराकर पुलिस न्यायालय में पेश कर भेजा जेल!
सूत्र बताते हैं कि दोनों खनन माफियाओं के लोग मामले कों रफादफा करने के प्रयास में जुटे रहे लेकिन बकेवर पुलिस की तत्परता व निष्पक्षता से राजीनामा का प्रयास शून्य हो गया !
आज दो खनन माफियाओं पर बड़ी कार्यवाही से खनन माफियाओं में खलबली मच गयी हैं,,ऐसे एक दर्जन से अधिक खनन माफिया शहर में सक्रिय हैं,जों रात के अँधेरे में उदी रुट,अनंतराम-बकेवर रुट व बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे रुट से अधिकारियों की लोकेशन लेकर मौरम के ओवरलोडेड ट्रक ट्रांसपोर्टरों से ठेका लेकर व 7 से 8 हजार वसूलकर जनपद की सीमा से पास करवाते हैं
इटावा SSP ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में बकेवर पुलिस की बड़ी कार्यवाही,2 खनन माफिया गिरफ़्तार,,खनन माफियाओं की Nexon गाड़ी पुलिस के कब्जे में
रिपोर्ट- ब्यूरो
खबर एक्सपर्ट




















