करहल/मैनपुरी
करहल 27 सितंबर को निकलेगी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम विवाह भव्य,दिव्य,अलौकिक,मनमोहक झाकियों के साथ ऐतिहासिक शोभा यात्रा बड़े धूमधाम से निकाली जाएगी…
रामलीला महोत्सव समिति के सचिव नितिन चतुर्वेदी ने बताया कि इस बार राम विवाह शोभा यात्रा में 70 से 80 आकर्षण झांकियां शामिल होंगी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम विवाह शोभा यात्रा शाम 6:00 बजे मोटामल मंदिर से प्रारंभ होकर रामलीला मैदान में संपन्न होगी!
नितिन चतुर्वेदी ने बताया कि जिलाधिकारी,अपर जिलाधिकारी,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में प्रशासन,पुलिस और विद्युत विभाग का विशेष सहयोग प्राप्त होता है,जिससे महोत्सव सुरक्षित और सफल तरीके से संपन्न होता है।
इस मौके पर रामलीला महोत्सव समिति के सचिव नितिन चतुर्वेदी,अमर सिंह यादव,श्रीमती सुनीता यादव, लाल सिंह वर्मा,बलराम दुबे, पंकज चतुर्वेदी,विवेक पाण्डेय,सुभाष चंद्र यादव,मनोज कश्यप,अंतराम यादव,जीतू पांडेय,सोनू दुबे,प्रदीप रावत सहित समस्त पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी



















