मैनपुरी ब्रेकिंग
करहल निवासी हनुमान भक्त नौशाद पर हुआ जानलेवा हमला सूनसान स्थान पर ले जाकर आरोपियों ने नौशाद की जमकर की मारपीट दबगों ने युवक के ऊपर तेजाब डालकर किया घायल मरणासन्न स्थिति में नौशाद को फेंक मौके से भागे आरोपी आसपास के लोगों ने घायल नौशाद को एम्बुलेंस से पहुंचाया जिला अस्पताल चिकित्सक ने गंभीर अवस्था के चलते सैफई पीजीआई हॉस्पिटल किया रेफर घायल नौशाद ने करहल के नगला रते निवासी वकील व उसके साथियों पर लगाया आरोप घायल नौशाद के पिता ने सदर कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ दी तहरीर
कोतवाली पुलिस ने संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी..
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी
कोतवाली क्षेत्र के ईशन नदी पुल के पास की घटना..