सीएम योगी पर विफरे अखिलेश सीएम योगी को बताया “मठाधीश” मुख्यमंत्री
योगी बोले ” सपा और कांग्रेस में ओरंगजेब की आत्मा घुस चुकी हैं
यूपी में ओरंगजेब और भस्मसुर की लड़ाई, मठाधीश पर आई
इन दिनों उत्तर प्रदेश की राजनीति में धमाल मचा हुआ हैं कभी अखिलेश यादव तो कभी यूपी के सीएम योगी अधित्यनाथ एक दूसरे को जमकर घेरने का काम कर रहे हैं ,
सीएम योगी ने मैनपुरी में योजनाओं की शुरआत की इस दिन अखिलेश के गढ़ में जाकर “चाचा और भतीजे पर जमकर खींचते हुए कहा था की चाचा भतीजे मिलकर यूपी को लुटते थे, और फिर जैसे ही बैग ज्यादा भर जाता था ,वैसे ही भतीजा लेकर भाग जाता था,
सीएम योगी यहीं नहीं रुके उन्होंने चाचा शिवपाल और अखिलेश यादव को खींचते हुए कहा “जैसे बहराइच में भेड़ियों का आतंक हैं वैसे ही उत्तर प्रदेश में भेड़ियों का आतंक था,लेकिन अब वो खतम हो चुका हैं
बारी अखिलेश यादव की थी उनहोंने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा, जैसे ही 2027 में हमारी सरकार बनेगी वैसे ही सारे बुदलोजरों का रुख गोरखपुर की तरफ हो जाएगा ,और उन्होंने कहा बुडोज़र में दिमाग नहीं होता स्टेरिंग होती हैं ,
वहीं दो दिन पूर्व सीएम योगी ने तंज कस्ते हुए एक शायरी में कहा “नजर नहीं हैं नजारों की बात करते हैं,जमी पर चाँद सितारों की बात करते हैं,इन्होने लुटा हैं,यूपी में दो लड़कों की जुड़ी लूट करने आयी हैं ,इनमें ओरंगजेब की आत्मा इनमें घुस चुकीं हैं अपराधियों के सामने ये घुटने टेकते नजर आते थे ,
बाइट : सीएम योगीः
उन्होंने योगी सरकार पर गरीबों से भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि जानवरों के हमले में मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये और घायलों को पांच लाख रुपये दिए जाएं।जानवरों की समस्या से निपटने के लिए एसटीएफ बनाई जाए। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि वाइल्ड लाइफ मैनेजमेंट के लिए जारी किए गए अरबों रुपये कहां गए। भेड़ियों को नहीं पकड़ पा रहे तो एसटीएफ को ठोकने के लिए कह दिया जाए।
अखिलेश यादव ने कहाँ , मैंने कभी भी किसी साधु-संत के लिए कुछ नहीं कहा है। जिसे क्रोध आता है ,वो योगी कैसे हो सकता है। इसलिए मैं कहता हूं कि हमारे सीएम मठाधीश मुख्यमंत्री हैं।,उन्होंने कहा कि मेरी और सीएम योगी की तस्वीर सामने रख लो, देखकर पता चल जाएगा कि मठाधीश कौन है।
बाइट : अखिलेश यादव :



















