राहुल गांधी की अमेरिकी सांसद इल्हान उमर से मुलाकात पर भारत में राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है. इस मुलाकात के बाद सत्तारूढ़ बीजेपी ने इसे लेकर सवाल उठाए हैं. विवाद तब और बढ़ गया जब खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत पन्नू ने राहुल गांधी के बयान को सही बताया. इसके बाद सरकार ने ‘सिख फॉर जस्टिस’ पर प्रतिबंध को अगले 5 सालों के लिए बढ़ा दिया.
राहुल गांधी ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के कार्यक्रम में कहा था, “आपको यह समझना होगा कि लड़ाई राजनीति के बारे में नहीं है. ये काफी सत्य है. लड़ाई इसबात को लेकर है कि क्या किसी सिख को अपनी पगड़ी पहनने, या भारत में गुरुद्वारे जाने की अनुमति दी जाएगी. यह सिर्फ सिखों के लिए नहीं है, बल्कि सभी धर्मों के लिए है. मैं यहां तमिलनाडु, पंजाब, हरियाणा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल और महाराष्ट्र के लोगों को देखता हूं. ये सिर्फ नाम नहीं हैं; वे आपके इतिहास, भाषा और परंपराओं का प्रतिनिधित्व करते हैं.”
कांग्रेस नेता के इस बयान पर खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने राहुल गांधी के, सिखों पर दिए गए बयान की तारीफ की है. उसने कहा कि राहुल गांधी ने साहसिक बयान दिया है. पन्नू ने कहा कि राहुल गांधी का बयान, सिख फॉर जस्टिस की अलग खालिस्तान देश की मांग को जायज ठहराता है,.
इस तस्वीर ने भारत में हड़कंप मचा दिया है, अमेरिकी दौरे पर गए राहुल गांधी के सामने यह जो महिला बैठी है, वह बेहद खतरनाक है, सवाल पूछे जा रहे हैं, कि राहुल गांधी के सामने यह महिला आकर कैसे बैठ गई, क्या राहुल गांधी से बड़ी गलती हुई है, या मीटिंग पहले से ही प्लान थी, अमेरिका की ये मुस्लिम नेता भारत को गाली देकर हंसती है,
यह पीओके को पाकिस्तान का हिस्सा बताती है, एक बार तो यह पीओके में जहर फैलाती रंगे हाथों पकड़ी गई थी, इस महिला का नाम इल्हान अब्दुल्ला उमर है, यह भारत में हुए किसान आंदोलन को भड़काने में भी काफी आगे रही थी, यह लगातार जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का विरोध करती आ रही है, लेकिन अब बड़े ही आराम से राहुल गांधी के सामने चाय या कॉफी पी रही है,
राहुल गांधी के साथ इस भारत विरोधी महिला की तस्वीरों ने, पूरे देश में बवाल खड़ा कर दिया है, बीजेपी हमलावर हो गई है,लोकसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी ऐसे राजनीति करने के लिये उत्तर आएं हैं ,जिसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता हैं ,अमेरिका में उन्होंने देश की राजनीति,अर्थव्यवथा ,रोजगार,चीन,आरएसएस के मुद्दों पर जमकर आरोप लगाए , इन बयानों को सुनने के बाद पूरा विश्व ये कहेगा भारत में सबकुछ गलत हो रहा हैं,यानी पीएम मोदी देश को चला नहीं पा रहे हैं ,ताना शाह हो गए हैं ,
भारतीय राजनीती में प्यार,विनम्रता,सम्मान सब गायब हैं,
भारत में रोजगार नहीं हैं,चीन पर रोजगार की समस्या नहीं हैं
आरएसएस-बीजेपी हर चीजों पर कब्जा कर रहे हैं ,
ये तो भारत के लिये अच्छी बात हैं राहुल गांधी युवाओं के लिये रोजगार की बातें करें,देश के मुद्दे को बात करें,महगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरे,लेकिन अमेरिका में मीडिया के सामने ये सब बोल रहे हैं ,क्या सन्देश देना चा रहे हैं, ये सवाल पूरा देश पूछ रहा हैं,केंद्रीय मंत्री गिर्राज सिंह ने तो ये तक कह दिया की राहुल गांधी पर देश द्रोह का मुक्क्दमा और सदस्य्ता रद्द कर देनी चाहिए,गिर्राज सिंह का मानना हैं की राहुल गांधी भारत से बाहर जाकर भारत विरोधी बात कर रहे हैं और दुश्मन देशों की तारीफ़ कर रहे हैं
बाइट : गिर्राज सिंह
आपने देखा हैं राहुल गांधी विदेशी दौरों के दौरान कुछ ना कुछ ब्यान दे ही जाते हैं जिससे विवाद बढ़ जाता हैं,ये पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी ने ये ब्यान दीया हैं ,इससे पहले भी कई दौरों पर विदेश गए हैं और जमकर भारत के अंदर की बात बाहर की हैं ,इसके बाद सियासी बबल खड़ा हो जाता हैं और देश की छब्बी को धुलमिल कर हो जाती हैं