आगरा ब्रेकिंग
हत्या कर तीन दिन तक शव के साथ रहा पति,
गला काटकर की पत्नी पार्वती की हत्या,
गला और हाथों की कलाई कटी थी पार्वती की,
तीन साल पहले पति शक्ति ने पार्वती से की थी लव मेरिज,
बहिन का संपर्क होने पर बहिन पहुंची घर,
घर पहुंच घटना की हुई जानकारी,पति था फरार,
शव को ठिकाने लगाने की फिराक में था पति,
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को लिया कब्जे में ,
तीन दिन पुराना प्रतीत होता है शव,
आगरा थाना नाई की मंडी क्षेत्र के सुंदर पाड़ा की घटना