करहल
परिवहन विभाग बेखबर
बच्चों की जिंदगी के साथ आखिर क्यों करते हैं खिलवाड़ !
स्कूल के नियमों को ताक पर रखकर स्कूल के प्रबंधक बच्चों की जिंदगी की परवाह क्यों नहीं करते !
इसके बावजूद संख्या से ज्यादा बच्चों को रुपए के लालच में भूसे की तरह गाड़ियों में भरते हैं इसके का जिम्मेदार कौन?
करहल में स्थित प्रयाग पब्लिक स्कूल चल रहा है जिसमें बच्चों के मां-बाप से पढ़ाई से लेकर गाड़ी का किराया भारी भरकंप बसूला
जाता है उसके बावजूद भी बच्चों को भूसे की तरह भर कर ले जाया जाता है !
क्या प्रशासन कार्रवाई करता है या अनजान बना देखता रहेगा क्या योगी सरकार की गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ती रहेंगी !
पूरा मामला करहल में स्थित प्रयाग पब्लिक स्कूल का है !
खबर एक्सपर्ट
रिपोर्ट:-अजय कुमार
करहल