करहल
विद्युत कनेक्शन के नाम पर जेई 18000 रुपए मांग रहे हैं
तीन से चार बार ऑनलाइन विद्युत कनेक्शन के लिए अप्लाई कर चुके हैं उपभोक्ता
18000 रुपए लेकर आओ तभी विद्युत कनेक्शन मिलेगा यह कहना है विद्युत सब स्टेशन करहल के विद्युत जई का। मोहल्ला कस्यवान निवासी राजकुमारी,अलका देवी,रामलली ने विद्युत कनेक्शन के लिए एक से अधिक बार ऑनलाइन फार्म कर चुके हैं जब जांच के लिए विद्युत जई मीटर लगाने जाते हैं तो कहते हैं विद्युत पोल दूर है इसके लिए आप लोगों को 18000 रुपए देने होंगे तभी घरेलू मीटर लगेंगे।
राजकुमारी का कहना है मेरे घर से विद्युत पोल महज 50 मीटर दूरी पर है हम चार बार विद्युत कनेक्शन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर चुके हैं जांच के नाम पर बिजली विभाग के जई ₹18000 की मांग कर रहे हैं। राम लली का कहना है हमारे घर के पास पानी का साधन नहीं है हम लोग पड़ोस में तालाब है उसी का पानी इस्तेमाल कर रहे हैं इससे हमारे बच्चे बीमार भी हो रहे हैं लेकिन हमारी सुनने वाला नहीं है कोई भी।
इस मामले की जानकारी विद्युत एसडीओ को भी है कोरा आश्वासन दिया गया है कनेक्शन के नाम पर बिजली विभाग मीटर लगाना नहीं जा रहा है। इस संबंध में उप जिलाधिकारी को अवगत कराया गया तो उन्होंने कहा कि विद्युत जेई को एस्टीमेट बनाना चाहिए। अब देखना यह है गरीबों को कैसे विद्युत कनेक्शन मिलेगा या नहीं।
रिपोर्ट अजय कुमार
करहल