कोचिंग संस्थानों पर केंद्र सरकार की गिरी गाज
कोई भी कोचिंग संस्थान 16 साल से कम उम्र के बच्चों का नहीं ले सकेगें एडमीशन
कड़े निर्देश माता पिता को भ्रामक बादे और रेंक की नहीं दे सकेंगे गारंटी
संस्थान से पढ़े छात्रों के अच्छे रिजल्ट पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष और भ्रामक विज्ञापन पर लगी रोक
राज्य सरकारें कोचिंग संस्थानों की गतिविधियों के लिए जिम्मेदार होंगी
अगले कुछ मिनट इस खबर को माँ बाप और बिसेष कर कोचिंग संचालक ध्याना से सुनें
अन्यथा आपकी आफत आ सकती हैं
दरहशल पछिले कई सालों से तमाम सारे युवा शिक्षा लेने के लिए कोटा पहुंचते हैं और शिक्षा लेते हैं और उन्हें में कुछ बच्चे अपने आपको कमजोर समझकर आत्म हत्या कर लेते हैं ,उसका कारण कहीं ना कहीं बच्चों में शिक्षा में पड़ने वाले प्रेशर को माना जा रहा हैं और इस सबका जिम्मेदार संस्थानॉ को माना जा रहा हैं जो बड़े बड़े विज्ञापन देकर बच्चों को अपने यहां एडमिशन लेने के लिए आतुर करते हैं
इस पर सरकार ने कड़े निर्देश जारीकिये हैं
छात्रों के भविष्य को देखते हुए केंद्र सरकार ने प्राइवेट कोचिंग संस्थानों को लेकर एक बेहद बड़ा फैसला लिया है. जो भी कोचिंग संस्थान प्रोफेशनल कोर्स की ट्रेनिंग देती है. अब उसे सरकार के अंतर्गत खुद को रजिस्टर करवाना होगा. रजिस्ट्रेशन एंड रेगुलेशन का कोचिंग सेंटर 2024 के तहत बनाई गई गाइडलाइंस को केंद्र सरकार द्वारा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को भेज दिया गया है. ताकि वह उन्हें लागू करवाएं
TT के भेष में भारतीय रेलवे में गुंडे घूम रहे हैं ट्रेन नंबर 15203 में S6 में नीरज कुमार के पास टिकट भी है फिर भी उससे बदतमीजी करने लगे और देखते ही देखते तमतमा कर लात घुसे चलाने लगे। नीरज को इंसाफ मिलेगा ?