निघासन खीरी
संवाददाता यज्ञदेव मिश्र
दिनांक 27.8.2023
थाना तिकुनिया पुलिस द्वारा 12 ग्राम स्मैक के साथ 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक खीरी के आदेश के अनुपालन में जनपद में अवैध कच्ची शराब के निष्कर्षण एवं अवैध शस्त्र व अवैध स्वापक औषधि की रोकथाम के विरूद्ध अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक खीरी व क्षेत्राधिकारी सर्किल निघासन के दिशा निर्देशों के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक तिकुनियाँ के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 26.08.2023 को समय करीब 13.40 बजे अभियुक्त दीपक उपाध्याय उर्फ डेविड उपाध्याय उम्र करीब 28 वर्ष पुत्र टंक उपाध्याय निवासी ग्राम कंचनपुर बढरिया थाना धर्मापुर जिला कैलाली प्रान्त सेती नेपाल को 12 ग्राम नाजायज स्मैक के साथ घटनास्थल बघइया तिराहा वहद ग्राम बघइया थाना तिकुनियां जनपद खीरी से गिरफ्तार किया गया । जिस दिन से तिकुनिया प्रभारी निर्भय सिंह ने तिकुनिया थाने की बागडोर संभाल है उसी दिन से तस्करों में गलत प्रकार के धंधा करने वाले लोगों में हाहाकार मचा हुआ है जिसके सम्बन्ध में थाना तिकुनियाँ मु0अ0सं0 177/23 धारा 8/21 NDPS ACT पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।













