आगरा बिग ब्रेकिंग
आवकारी विभाग को मिली लगातार दूसरी बड़ी सफलता
मदिरा प्रेमी बन आवकारी की टीम ने शराब तस्करों को रंगे हाथों पकड़ा
पकड़े गए तस्करों से बड़ी संख्या में आवकारी की टीम को मिला शराब का जखीरा
इंग्लिश शराब के बड़े बड़े नामी ब्रांड की करीब 100 बोतलें हुई बरामद
शराब तस्कर दिल्ली और गुणगांव से तस्करी कर आगरा लाते थे शराब
शराब तस्कर फोन कॉल पर ऑर्डर मिलने पर करते थे सप्लाई
आवकारी विभाग के सेक्टर 4 के अंतर्गत राजश्री सिनेमा के पास से पकड़े गए दोनों तस्कर
तस्करों की निशानदेही पर आवास विकास के एंथला अपार्टमेंट से बरामद किया जखीरा
टीम से सेक्टर 4 और 9 के साथ अन्य सेक्टरों के आवकारी निरीक्षक भी रहे मौजूद