
कोल्हुई के नवागत थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय को आज कोल्हुई उद्योग व्यापार मंडल के युवा अध्यक्ष प्रिंस जायसवाल ने उन्हें बधाई देते हुए।
एक ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में लिखा गया की पिछले छह वर्षों से सन 2017 से लगातार हर वर्ष (लोटन रोड) ग्राम पंचायत कोल्हुई के वार्ड नंबर 02, 03, एवम् वॉर्ड नंबर 04 में कोई ना कोई चोरों के द्वारा चोरी की घटनाओं को अंजाम दे ही दिया जाता है।
इन सभी घटनाओं का तारीख सहित पूरा डिटेल थानाध्यक्ष महोदय को ज्ञापन के माध्यम से वार्ड नंबर 3 के पंचायत सदस्य प्रिन्स जायसवाल ने सौंपा
जिस पर थानाध्यक्ष महोदय ने आश्वासन देते हुए प्रिन्स जायसवाल से कहां कि हम इन सभी घटनाओं को देखते हुए आगे से ऐसी कोई अप्रिय घटना ना सके इसके लिए पुलिस प्रशासन पुरी तत्परता से कोशिश करेगी।
क्योंकि सरकार की जो नीति है वह जीरो टॉलरेंस की नीति है। साथ ही साथ भाजपा मीडिया प्रभारी प्रिन्स जायसवाल ने मांग किया कि वॉर्ड नंबर02,03,04(लोटन रोड) में विशेष कर प्रशासन द्वारा रात में गस्त किया जाए।
जिससे 2017 से 2022 तक जो लगातार चोरी के घटनाओं को चोरों द्वारा जो अंजाम दिया गया उन सभी घटनाओं को उद्योग व्यापार मंडल कोल्हुई के युवा अध्यक्ष प्रिंस जायसवाल ने अपने ज्ञापन में दर्शाया है।
29 मई में 2017 की रात में सुजान क्लॉथ हाउस लोटन रोड से 3 K.v उषा का जनरेटर चोरी हो।
5 जनवरी 2018 की रात में लोटन रोड पर स्थित रजत बैटरी से लाखों के बैटरी, इनवर्टर की चोरी हो।
जनवरी 2019 में लोटन रोड पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक से पानी के मोटर के निकलने का मामला हो।
14 दिसंबर 2020 को लोटन रोड पर स्थित कोटेदार दयाशंकर चौबे जी के घर से ताला तोड़कर चोरों द्वारा अलमारी से लाखों का कैश एवं जेवरात की चोरी हो।
18 फरवरी 2021 को वार्ड नंबर 2 नौतनवा रोड पर सना ज्वेलर्स के वहां कई लाखों के जेवरात की चोरी हो।
23 जनवरी 2022 नौतनवा रोड पर स्थित ओम मोबाइल शॉप के ताला तोड़ने की बात हो।
लोटन रोड पर स्थित ग्राम सभा चंदनपुर में वीरेंद्र चौरसिया जी के मकान के सामने से चोरों द्वारा पानी के मोटर को चुराने का प्रयास किया गया हो।
लोटन रोड पर स्थित हरिओम चौरसिया जी के वहां उनके घर में चोरों द्वारा घुसने का प्रयास किया गया हो ऐसी तमाम घटनाओं की जानकारी देते हुए।
प्रिन्स जायसवाल ने थानाध्यक्ष से यह गुहार लगाते हुए कहां कि महोदय इन सभी घटनाओं को देखते हुए आगे से ऐसी कोई अप्रिय घटना खास कर कोल्हुई के लोटन रोड पर न घट सके। इसके लिए अधिक से अधिक गस्त बढ़ाने की कृपा करें।
जिससे हमारे लोटन रोड की जनता जनार्दन सहित पूरी कोल्हुई की जनता चैन की नीद से सो सके।



















