दिल्ली में चला बुलडोजर तो बुलानी पड़ी पैरामिलिट्री फाॅर्स
अतिक्रमण हटाते वक्त टूटी मस्जिद की दीवार, तो हुआ दिल्ली में बवाल
बुलडोजर एक्शन से देहि में हड़कंप, तड़प गए जेल में केजरीवाल
जहाँ योगी नहीं वहां एक हिस्सा टूटे तो बवाल हो जाता है
पहले तो भीड़ देखिये,खुराफात देखिये,कब्जाधारियों की शक्लें भी देखिये
यूपी में आये दिन बुलडोजर कार्यवाही होती रहती है इतना ही नहीं , अवैध अतीक्रमण हटाने के साथ अवैध सम्पत्ति को बुलडोजर से गिराया जा रहा है बाबा के बुलडोजर ने तो मानो सुनामी ला दी हो ,, अतिक्रमणकारियों की तो मानो जैसे साँसे ही अटक गयीं हो, ऐसा ही एक मामला दिल्ली में देखने को मिला जहाँ स्थित मस्जिद को बड़ी ही शांति से ढा दिया जाता है
दिल्ली में मंगोलपुरी एक इलाका है,25 जून की सुबह योगी का बुलडोजर लेके दिल्ली mcb वहां पहुंची ,मंगोलपुरी में भारी अवैध कब्ज़ा है, देखा जाये तो इस तरह का अतिक्रमण है की करोड़ों की जगह पर लोग अवैध तरीके से बसे है, ये कोई इंडिया का गांव नहीं है, बल्कि देश की राजधानी दिल्ली है, यहाँ से चंद किलोमीटर दूर देश की संसद में देश के पीएम से लेकर बड़े बड़े नेता बैठते हैं लेकिन देश की संसद से कुछ दूर मंगोलपुरी में आखिर ये क्या हो रहा है, दिल्ली में पहले भी बुलडोजर पहुंचा था लेकिन तब कांग्रेस के वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट में जाके रोक लगा दी थी इसिलए सुबह 6 बजे ही बुलडोजर पहुंचा इस बार ऐसा नहीं हो पाया कोई भी वकील वहां पहुंचता तब तक बुलडोजर अपना आधे से ज्यादा काम पूरा कर चूका था
इसिलए जब बुलडोजर अपना काम शुरू करता है तो लोगों को लगता है की कांग्रेस आएगी बचाएगी केजरीवाल के वकील अभिषेक आएंगे बचाएंगे लेकिन ऐसा नहीं होता है देखते ही देखते कुछ ही देर में बुलडोजर वहां सुनामी ला देता है धीरे धीरे लाखों की संख्या में वहां भीड़ जुट जाती है, वहां जुटी भीड़ का चेहरा देखने लायक होता है,
पत्थर जेब लेकर आने का आरोप लगता है , mcD पर हमले की पूरी प्लानिंग होती है , हालत नाजुक हो जाते हैं वहां मौजूद पुलिस कमी काम पद जाते हैं, दूर दूर तक बीएस भीड़ दिखाई देती है, हालत जब बाहर हो जाते हैं तो कमिश्नर को कॉल किया जाता है
साहब पैरामिलिट्री फोरे भेज दें, कुछ देर बाद फाॅर्स आजाती है,
वहीँ आपको बता दें की बुलडोजर एक्शन के दौरान एक मस्जिद का थोड़ा सा हिस्सा गिर जाता है ,वजूखाने पर सीधा बुलडोजर चलता है ,हालत और भी नाजुक हो जाते हैं महिलाएं बुरखा पहन मस्जिद से पत्थर चलाती हुई देखि गयीं ऐसी खबर उड़ रही है की सुबह 6 बजे बुलडोजर पहुंचना था लेकिन वहां रात भर मुस्लिम परिवार सोये ही नहीं पुलिस को अंदाजा नहीं था की यहाँ इतना बवाल हो जाएगा
आखिर ये मंगोलपुरी का मामला क्या है यहां खड़ी एक मस्जिद को बेहद शांति से गिराया जाता है, क्यूंकि वहां बाबा हैं
पहले तो जान लेते हैं की आखिर दिल्ली में बुलडोजर चला क्यों? केजरीवाल के पास MCD है लेकिन फिर भी केजरीवाल के दुलारे मुस्लिमों पर बुलडोजर चला
दरसल सुप्रीम कोर्ट का आदेश है की अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए मंगोलपुरी इलाके में बांग्लादेश, बंगाल से आये न जाने कितने अवैध परिवार बसे हैं, अवैध मस्जिद और मजारों की संख्या गईं पाना भी यहां मुश्किल है , यहां अनुसूचित जाती के लोगो की संख्या बहुत ज्यादा है, इसिलए ये सीट रिज़र्व है, कभी ये कांग्रेस का गड थी लेकि अब आप का यहां कब्जा है,