आगरा के थाना शाहगंज अंतर्गत रेलवे तालाब में मिला 45 वर्षीय युवक का शव ।
आगरा के थाना शाहगंज के अंतर्गत आगरा के सुलह कुल कव्रिस्तान खवासपुरा में एक 45 वर्षीय युवक का सब मिलने से सनसनी फैल गई ।
ऑनर फाइनल में सूचना पर पहुंची थाना शाहगंज पुलिस ने सव को रेलवे तालाब से बाहर निकाल शिनाख्त की कोशिश की ।
क्षेत्रीय लोगों के द्वारा काफी सनत करने के बावजूद भी तालाब में मिले सब की कोई पहचान नहीं हो सकी ।
प्रथम दृश्य सब लगभग तीन से चार दिन पुराना प्रतीत हो रहा है ।
रेलवे तालाब में मिले तब पर से किसी तरह का कोई चिन्ह और प्रमाण नहीं मिलने से सब कीशिनाख्त नहीं हो सकी ।
पुलिस ने सबका पंचायत नामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
आगरा के थाना शाहगंज अंतर्गत रेलवे तालाब में मिला 45 वर्षीय युवक का शव।
आगरा के सुलह कुल कव्रिस्तान खवासपुरा में एक 45 वर्षीय युवक का शव मिलने से फैली सनसनी ।
पुलिस ने शव को रेलवे तालाब से निकाला बहार।
तीन से चार दिन पुराना बताया जा रहा है शव।
रेलवे तालाब में मिले शव की नही हुई शिनाख्त।
पुलिस ने शव का पंचायत नामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
थाना शाहगंज क्षेत्र के सराय ख्वाजा चौकी का मामला।
थाना शाहगंज क्षेत्र के सराय ख्वाजा चौकी का मामला