सपा एमएलसी मुकुल यादव का जन्मदिवस बड़े ही भब्यता के साथ समर्थकों व कार्यकर्ताओं के द्वारा मनाया गया एमएलसी मुकुल यादव के जन्मदिवस के अवसर पर एक ऐसा नजारा देखा गया जिसको देखकर लोग भौ चक्के रह गए एमएलसी के जन्मदिवस पर समर्थक व शुभचिंतक कोई फूल माला पहनाकर शुभकामनाएं दी तो कोई बुका देकर शुभकामनाएं दी तो फिर किसी ने स्मृति चिन्ह देकर शुभकामनाएं दी मतलब हर समर्थक अपने अपने अंदाज में शुभकामनाएं दे रहे थे एक ऐसा नजारा देखने को मिला कि हैंवरा कोठी के प्रसिद्ध समोसे पम्पोले ने 5 किलो का समोसा बनाकर और समोसे के अंदर ड्राई फ्रूट्स भरकर एमएलसी मुकुल यादव को भेंट करके और केक के स्थान पर 5 किलो का समोसा काटकर जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी। लोगो ने देखा तो अपने अपने अंदाज में तारीफ करते हुए नजर आए !
जब समर्थक एमएलसी मुकुल यादव के जन्मदिवस पर केक काट रहे थे तो वही समर्थक पम्पोले समोसा बाले ने 5 किलो का समोसा काटकर एमएलसी मुकुल यादव को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी है। ..
हालांकि एमएलसी मुकुल यादव को बधाई देने का सिलसिला सारे दिन चलता रहा। समर्थक व शुभचंतक आते गए और जन्मदिवस की शुभकामनाएं देते गए।