करहल
वृक्षारोपण कीजिए,खुशियां मिले अनंत।। वृक्षारोपण हो गया,आवश्यक श्रीमान। प्राण-पवन के अंत से,मिट जायेगी जान।। वृक्षों के सिर काटकर,करते बड़ा अनर्थ।
एमएलसी मुकुल यादव ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं और इनकी रक्षा करना हमारा दायित्व है।
जब तक पृथ्वी पर पेड़ों का अस्तित्व है तब तक ही मानव सभ्यता का अस्तित्व है। इसलिए हमें पेड़ों की सुरक्षा करनी होगी।
एमएलसी मुकुल यादव ने पीपल,बरगद,जामुन,अर्जुन के पौधे किये रोपित !
क्षेत्रीय वन अधिकारी शोएब आलम अंसारी
दीपक यादव रहे मौजूद !
खबर एक्सपर्ट
रिपोर्ट:-अजय कुमार
करहल