लखीमपुर खीरी
रिपोर्टर सुशील कुमार शुक्ला
थाना फरधान के ग्राम पंचायत पचपेड़वा मे नालियों का गन्दा पानी भरा रोड जबकि प्रधान द्वारा नालियों का नहीं हो पा रहा है नालियों का गन्दा पानी भरा लोगों के मकान के सामने नालियों का पानी इतना बदबू देता है और टूटी पड़ी नालिया जबकि ग्राम प्रधान इन बातो पर कोई ध्यान नहीं गंदे पानी से बीमारी का खतरा बना रहता है ज़ब मच्छर गंदगी से उत्पन्न होते है













