ग्राम पंचायत पचपेड़वा के बरमबाबा के स्थान पर कपिल देव मिश्रा के द्वारा भण्डारे का आयोजन किया गया जों कि गाँव से कुछ दूरी पर बरमबाबा का स्थान है जों कि लोगों के द्वारा आये दिन भंडारा चला करता है
जों कि मनोकामना पूर्ण होने पर लोग रामायण का पाठ का आयोजन किया करते है और साथ ही भंडारा भी करते है जों कि सभी ग्रामवासी तथा अन्य लोग प्रसाद लेते है जों कि गाँव के ही एक व्यक्ति के द्वारा अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर कराया जाता है
लोगों का मानना है कि जों भी यहाँ सच्चे भाव से आता है उसकी मानो कामना पूर्ण होती है













