निघासन खीरी
संवाददाता यज्ञदेव मिश्र
तिकुनिया खीरी क्षेत्र के खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं एक दर्जन से अधिक खनन का धंधा करने वाले लोग जेसीबी मशीन से ट्रालियों में भरकर मिट्टी का खनन कर रहे हैं पहले से ही बाढ़ ग्रस्त इलाका गड्ढों में तब्दील है वीडियो में देखा जा रहा है शराब की बोतलें जिससे ज्ञात हो रहा है ट्रैक्टर चालक शराब के नशे में ट्रैक्टर ट्राली चलाते हैं इसीलिए ट्राली स्पीड में होती हैं इसके बावजूद भी यहां पर कोई कार्यवाही प्रशासन कि नहीं हो पाती है जिसके चलते इनके हौसले और बुलंद है
कानूनन सरकार द्वारा किसानों को अपने खेत की मिट्टी घर में कार्य के लिए फावडा से मिट्टी की खुदाई कर लाने की छूट है लेकिन यहां पर 1 दर्जन से अधिक खनन के धंधे से जुड़े लोग जेसीबी मशीन से रात के अंधेरे मैं खनन करके इलाके का भूगोल बदलने में लगे हैं और खेत को तालाब बनाने में तब्दील कर रहे है धन उगाही के चक्कर में धरातल को जोरों से खाली किया जा रहा है प्रशासन द्वारा खनन के विरुद्ध कोई ठोस कदम ना उठाए जाने से खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं