रिपोर्टर अंकित दीक्षित
कस्ता लखीमपुर मार्ग से अछनिया से पहाड़ा मार्ग पर विकास खंड बेहजम के ग्राम पंचायत अछनिया के ग्राम चांदापुर में मार्ग पर बनी पुलिया हादसे को दावत दे रही ग्रमीणों ने बताया कि ये पुलिया चार, पाँच महीनों से टूटी है मगर अभी तक किसी ने इस टूटी पुलिया पर नज़र नही पड़ रही है ग्रामीणों ने बताया कि इसकी जानकारी पहले ग्राम प्रधान को भी दी गई थी मगर प्रधान द्वारा कोई भी काम नही कराया गया मगर रात्रि के समय कई लोग इस पुलिया में गिर कर चोटिल हो चुके है और इस मार्ग पर जनप्रतिनिधियों का भी कई बार निकलना हुआ मगर किसी ने जनता की इस समस्या पर ध्यान देना उचित नही समझा ग्रामीणों ने बताया की पुलिया पहले थोड़ी ही टूटी थी मगर इस मार्ग पर अवैध रूप से खनन कर मिट्टी की ट्रालियां रात भर निकलती है जिसकी वजह से ये पुलिया टूटी गयी है औऱ रात्रि के समय ये पुलिया हादसे की दावत दे रही है













