लखीमपुर खीरी
रिपोर्टर अंकित दीक्षित
प्रेस विज्ञप्ति गोला गोकर्णनाथ खीरी। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन का आंदोलन ढाई माह से बकाया गन्ना भुगतान को लेकर गन्ना समिति में चल रहा था आज उप जिला अधिकारी रत्नाकर मिश्रा क्षेत्राधिकारी पुलिस गोला बजाज ग्रुप के यूनिट हेड जीएम केन ग्रुप के लीगल एडवाइजर धरना अस्थल गन्ना विकास समिति गोला पहुंचे संगठन के जिला अध्यक्ष अंजनी दीक्षित एवं कार्यकर्ताओं के समक्ष वार्ता की गई वार्ता में यूनिट हेड ने कहा आपकी भीष्म प्रतिज्ञा के अनुरूप मैंने पिछले सत्र का संपूर्ण भुगतान कर दिया है अब आप का वचन पूरा हो चुका है अंजनी दीक्षित ने कहा चीनी मिल प्रबंधन के द्वारा पिछले सत्र का संपूर्ण गन्ने का उत्पाद बेचकर अन्यत्र जगह पर खर्च कर दिया गया वर्तमान सत्र की चीनी बेंच कर पिछले सत्र का भुगतान किया गया वर्तमान में किसान क्या करें किसानों की आर्थिक स्थिति खराब है कर्ज लेने का कोई भी रास्ता नहीं है उप जिलाधिकारी आपकी जिम्मेदारी बनती है गन्ने से बने उत्पाद चीनी एथनाल का चीनी मिल प्रबंधन अन्यत्र जगह पर खर्च करने ना पाए जितना पैसा उत्पाद बिक्री का आए वह सीधे किसानों के खाते में भेजा जाए हम भी सप्ताहिक रिपोर्ट लेते रहेंगे अगर हमें प्रतीत होता है चीनी मिल प्रबंधन गन्ने के उत्पाद के पैसे का अन्यत्र जगह पर खर्च करता है तो हमें मजबूर होकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा उप जिला अधिकारी महोदय ने आश्वासन दिया हम पूरी नजर बनाए रखेंगे नए सत्र का भुगतान कराने का हर संभव प्रयास करेंगे उप जिला अधिकारी गोला के आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया क्रमिक अनशन में बड़ी भूमिका निभाने वाले कार्यकर्ताओं को अंजनी दीक्षित ने माल्यार्पण कर स्वागत किया और आभार व्यक्त किया कहा बिना किसानों के सहयोग से विजय नहीं मिल सकती थी आप लोगों ने अपने कार्य बंद कर अथक परिश्रम किया है मैं सदैव आपका आभारी बना रहूंगा इस मौके पर श्रवण कुमार यादव दुलीचंद वर्मा बाल गोविंद वर्मा धर्मेंद्र कुमार वर्मा रघुवीर प्रसाद वर्मा महेंद्र वर्मा डॉक्टर राजेश कुमार अतुल कुमार शुक्ला दुर्गा प्रसाद शुक्ला सालिकराम वर्मा रामसनेही वर्मा धर्मेंद्र यादव ओम प्रकाश तिवारी राकेश कुमार वर्मा जमुना प्रसाद वर्मा मोहनलाल वर्मा बाल रामनिवास शुक्ला जसकरण लाल राजेश कुमार सरदार राक्षस सिंह सरदार हरि सिंह सरदार सतनाम सिंह सरदार मोहन सिंह दिनेश कुमार भूप राम वर्मा हनी प्रमोद कुमार गोधन लाल आशीष कुमार अवस्थी सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।













