लखीमपुर खीरी
रिपोर्टर अंकित दीक्षित
थाना मितौली खीरी
पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद खीरी द्वारा वारण्टी अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत एवं क्षेत्राधिकारी महोदय मितौली के दिशा निर्देशन मे व प्रभारी निरीक्षक महोदय थाना मितौली खीरी के कुशल नेतृत्व मे थाना मितौली पुलिस द्वारा न्यायालय ए0सीजे0एम0-5 खीरी reg no 23250/21 राज्य प्रति बहादुरलाल आदि सम्बधित धारा 60(2) आ0अधि0 ता0 पेशी 15.03.2023 अ0सं0-562-11 थाना मितौली खीरी से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त बहादुरलाल पुत्र स्व0 मनोहरलाल नि0ग्राम सन्डिलवा थाना मितौली खीरी को आज दिनांक 15.03.2023 समय करीब 09.45 बजे उसके घर से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री आलोक कुमार धीमान
2. का0 विपिन चौधरी
3. का0 कृष्ण गिरि
4. का0 जसविन्दर सिंह
गिरफ्तार अभियुक्त-
बहादुरलाल पुत्र स्व0 मनोहरलाल नि0ग्राम सन्डिलवा थाना मितौली खीरी