लखीमपुर खीरी
रिपोर्टर – अंकित दीक्षित
थाना मितौली पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद खीरी के द्वारा वांछित वारटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे हैं अभियान के अनुपालन में व क्षेत्राधिकारी महोदय मितौली के पर्यवेक्षण में थाना मितौली पुलिस द्वारा मुoअoसo 483/2020 धारा 323/504/427 भादवि व 3(1)द,ध तथा 3(2)v एससी एसटी एक्ट थाना मितौली खीरी संबंधित न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट नo-o2 लखीमपुर खीरी के वारंटी अभियुक्त रामकृष्ण उर्फ भोला सिंह पुत्र स्वo पतिराज सिंह निवासी ग्राम गणेशपुर थाना मितौली खीरी काे आज दिनांक 30,01,2023 को समय करीब 8:30 बजे ग्राम गणेशपुर अभियुक्त के घर से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त काे माo न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु विधिक कार्रवाई की जा रही है गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम_ उoनिo श्री आदित्य प्रताप सिंह एवं काo राजीव कुमार तथा गिरफ्तार अभियुक्त रामकृष्ण उर्फ भोला सिंह पुत्र स्वo पतिराज सिंह निवासी ग्राम गणेशपुर थाना मितौली खीरी













