जिला लखीमपुर खीरी के विकास खण्ड बेहजम कि ग्राम पंचायत भदूरी में हो रहा है वित्तीय अनियमितता का खेल जहां इंटरलॉकिंग में हो रहा है पीला ईंटों का इस्तेमाल। सरकारी पैसे का किया जा रहा द्रुपीयोग आम जनता को चूना लगा रहे ग्राम प्रधान ग्राम विकास अधिकारी और खंड विकास अधिकारी की लापरवाही के चलते खुले आम जनता की ओट का बदला विकास कार्य को खराब कराकर अपना नाम नहीं बल्कि सरकार के ऊपर जा रही लापरवाही की कमी का खमियाजा जब ग्राम प्रधान लेखराम को इस विषय से अवगत कराया गया तो उन्होंने अपने हाथ खड़े कर लिए,कहा इंटरलॉकिंग का निर्माण क्षेत्र पंचायत सदस्य और ब्लाक प्रमुख के माध्यम से हो रहा हैं इस संबंध में हमें कोई जानकारी नहीं है कब तक यूं ही ऐसे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती रहेंगे सड़के नालिया खड़ंजे
रिपोर्ट – अंकित दीक्षित













