रिपोर्टर धनञ्जय वर्मा
निघासन
बेलरायॉ -खीरी
सहकार भारती का स्थापना दिवस मनाया गया ,और कम्बल वितरित किया गया
भैडोरी साधन सहकारी समिति बेलरायाँ में सहकार भारती का स्थापना दिवस मनाया गया ,जिसमे मुख्य अतिथि सहकार भारती के लक्ष्मण ईमानदार जी के बारे में विस्तार से प्रकार डाला एव सहकारिता आज किसानों के लिए एक जरूरत बन गयी है ,सहकारिता से जुड़कर व्यक्ति को आगे भेजा जा सके समूहो के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई,और गरीब महिलाओं एवं विकलागों को कम्बल वितरित किया गया, संगठन मन्त्री राजदत्त पाण्डेय जी ,ने समिति सभापति देवेन्द्र सिंह हरीशंकर वर्मा ,ध्रुव वर्मा प्रधान प्रतिनिधि ,दामोदर वर्मा पूर्व प्रधान ,पं० कृष्ण कुमार मिश्र कलित,समिति सचिव रवि शुक्ला ,अकित तिवारी ,दामोदर प्रसाद ,अनिल वर्मा ,महेश प्रसाद ,रविन्द्र सिंह ,शैलेन्द्र वर्मा ,अटल वर्मा ,कमलेश आदि ग्रामीण उपस्थित रहे













