करहल/मैनपुरी
संत विवेकानंद ग्रुप ऑफ स्कूल्स के किड्स स्कूल,पब्लिक स्कूल एवं सीनियर सेकंडरी स्कूल में
हर घर तिरंगा कार्यक्रम एवं भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही धूम धाम से मनाई गई ।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया । छात्रों द्वारा बनाए गए तिरंगा एवं स्लोगन हाथ में पकड़कर तिरंगा रैली निकाली गई ।
रैली का शुभारंभ विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती सरिता सिंह द्वारा किया गया,विद्यालय में भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव भी बड़े ही हर्षौल्लास के साथ मनाया गया !
इस कार्यक्रम में विद्यालय के लगभग तीन सो छात्र छात्राएं भगवान कृष्ण,राधा एवं गोपियों के स्वरूप में सजे ।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती सरिता सिंह ने सजे हुए स्वरूपों की आरती उतारकर,पुष्प वर्षा की इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ.जे.पी.यादव ने छद्म रूप धारण किए हुए छात्रों को संबोधित करते बताया कि जिस प्रकार श्रीकृष्ण ने अपनी बाल्यावस्था में पूतना वध से लेकर दुराचारी कंस का वध कर मथुरा की धरती को पाप मुक्त किया उसी प्रकार समाज में तथा अपने अंदर बैठे हुए कंस रूपी बुराइयों का अंत करना है और कर्म की प्रधानता बताते हुए कहा कि जीवन में भगवान कृष्ण के चरित्र से प्रेरणा लेकर सदैव अच्छे कर्मों को ही करना है ।
इस अवसर पर छात्रों के अभिभावक सुनील कुमार, अजय कुमार,कुलदीप कुमार, जयप्रकाश,गिरजाशंकर, सौरभ यादव,बनने खान, अलकेश कुमार,नरेंद्र सिंह, रशीद खान,सर्जेश कुमार, विशाल,सुनील यादव,सौरभ आदि सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी