मैनपुरी
08अगस्त,2025
विधायक भोगांव राम नरेश अग्निहोत्री,जिलाध्यक्ष ममता राजपूत,पैक्सफेड के चेयरमैन प्रेमसिंह शाक्य,जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह,मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु ने शौर्य चक्र प्राप्त सत्य प्रकाश की पत्नी नारायण श्री.वीर चक्र प्राप्त विश्वेश्वर सिंह,सेना मेडल प्राप्त शहीद हेम सिंह की पत्नी भगवती देवी,सेना मेडल प्राप्त शहीद प्रवीण कुमार की पत्नी सुमन यादव, शहीद सुभाष चन्द्र की पत्नी कमलेश कुमारी,सेना मेडल प्रप्त नायब सूबेदार होशियार सिंह,शहीद अमरुद्दीन की पत्नी मुम्ना बेगम,शहीद अशोक कुमार की पत्नी मुनीषा कुमारी,शहीद राम प्रकाश की पत्नी राम बेटी, शहीद राम संजीवन की पत्नी कंठश्री,शहीद हेमचरण की माता राम श्री,शहीद हुकम सिंह की पत्नी कमला देवी, शहीद चरण सिंह की पत्नी रत्नेश कुमारी,शहीद श्याम सिंह के परिजन प्रदीप,शहीद दया सिंह के परिजन भगवान देवी एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रित कात्यानी देवी,बृजनेश, बृजभान सिंह,रेशमा देवी को प्रतीक चिन्ह,शॉल प्रदान कर सम्मानित किया।
जन-प्रतिनिधियों,वरिष्ठ अधिकारियों ने कलैक्ट्रेट सभागार परिसर में एक पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम में पौधा रोपित करते हुए कहा कि बढ़ते हुए पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को वृक्षारोपण अभियान में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी, प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा रोपित कर उसकी देखभाल कर उसे संरक्षित करना होगा।
उन्होंने कहा कि सरकार प्रतिवर्ष वृक्षारोपण अभियान आयोजित कर रही है लेकिन इस अभियान को सफल बनाने में प्रत्येक व्यक्ति को अपना योगदान देना होगा, अपने घर,जहां भी जगह उपलब्ध हो वहां एक पेड़ लगाकर उसकी देखभाल कर संरक्षित करना होगा।
उन्होने कहा कि वातावरण में ऑक्सीजन की कमी के कारण पर्यावरण निरंतर प्रदूषित हो रहा है यदि यही हाल रहा तो आगे आने वाली पीढ़ी के सामने पर्यावरण का भयंकर संकट होगा,हमें अपने आगे आने वाली पीढ़ी के भविष्य को ध्यान में रख पेड़ों को संरक्षित करना होगा,तभी हम देश के भविष्य को बेहतर वातावरण,शुद्ध पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करा सकेंगे।
काकोरी ट्रेन एक्शन समापन समारोह के अवसर पर प्रातः जन-सामान्य में स्वतंत्रता आन्दोलन के स्वर्णित इतिहास,शहीदों के बलिदानों के स्मरण हेतु तिरंगा रैली का आयोजन किया गया,रैली में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, कुं.आर.सी.इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज,गंगा सहाय इंटर कॉलेज,क्रिश्चियन इंटर कॉलेज,श्री चित्रगुप्त इंटर कॉलेज,दयानंद इंटर कॉलेज के साथ परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
विधायक भोगांव,जिलाध्यक्ष, अध्यक्ष पैक्सफेड,पूर्व जिलाध्यक्ष,जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी ने कलैक्ट्रेट स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रृद्धा सुमन अर्पित किये,कार्यक्रम स्थल पर काकोरी ट्रेन एक्शन से संबंधित ऐतिहासिक घटनाओं,काकोरी की महत्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित सवाक चित्र प्रदर्शनी का निरीक्षण भी किया। इस दौरान प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी संजय कुमार मल्ल,सेक्शन फोरेस्ट ऑफिसर राजीव दीक्षित आदि उपस्थित रहे !
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी