करहल/मैनपुरी
करहल से घिरोर मार्ग पर स्थित गांव कंचनपुर में सड़क के बीच बना विशाल गड्ढा राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है।
क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि इस गड्ढे की वजह से कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं!
इसके बावजूद अब तक किसी प्रकार की मरम्मत या कार्रवाई नहीं की गई है।
गांव के ही प्रदीप प्रधान,सुरेंद्र सिंह यादव,हीरालाल यादव, कैलाश चंद्र,रोहित कुमार, उपेंद्र यादव,जोनी यादव समेत अन्य ग्रामीणों ने इस समस्या के समाधान के लिए आवाज उठाई है।
ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग से प्रतिदिन कई अधिकारी और कर्मचारी गुजरते हैं, लेकिन किसी की नजर इस गंभीर समस्या पर नहीं जाती।
ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कर इस गड्ढे को भरा जाए ?
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी