सुल्तानपुर डकैती “मंगेश यादव” एनकाउंटर पर विपक्ष हुआ एकजुट
अजय राय,चंद्रशेखर,सड़क पर उतर कर मंगेश को न्याय दिलाएंगे
राहुल गांधी बोले भाजपा उत्तर प्रदेश में कानून के धज्जीयां उड़ा रहीं हैं
अब संसद से लेकर सड़क तक मंगेश यादव के लिए विपक्ष करेगा संग्राम
योगी बोले गुंडे,मवालियों को सरंक्षण देने वाले हुए एक जुट,पाई पाई का देना होगा हिसाब
आज पूरा उत्तर प्रदेश के गुंडे मवाली या तो उत्तर प्रदेश छोड़ गए या फिर भगवान को प्यारे हो गए,क्योकिं बाबा के बुलडोज़र के बाद एनकाउटर बुलडोजर ने रफ्तार पकड़ी हैं ,ये रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही हैं ,हाल ही में मंगेश यादव के अन्कॉउंटर को लेकर यूपी चर्चाओं में बना हुया हैं
दरहशल मंगेश यादव एनकाउंटर काण्ड पर अब सियासत और भी गरमा गयी है , दिन ब दिन कोई न कोई नेता विपक्ष इसे एक मुद्दा बना कर सत्ता पक्ष पर निशाना साधते हुए नजर आते हैं , इसे बीच अजय राइ लल्लू भी मंगेश यादव के घर उनके परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे , तो इसी बीच उन्होंने एनकाउंटर को फेक बताते हुए जमकर निशाना साधा। .
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सोमवार को सुल्तानपुर एनकाउंटर में ढेर हुए एक लाख के इनामिया डकैत मंगेश यादव के परिजनों से मुलाक़ात कर उन्हें सांत्वना दी. साथ ही कहा कि मंगेश यादव को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस सड़क पर उतरेगी. इतना ही नहीं उन्होंने सरकार बनने पर उत्तर प्रदेश पुलिस और एसटीएफ को ठीक कर देने की बात भी कही.
डकैत मंगेश यादव एनकाउंटर को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पहले ही सवाल खड़े कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि मंगेश यादव का एनकाउंटर जाति देखकर की गई है. इसके बाद सपा का एक डेलीगेशन भी मंगेश यादव के परिवार से मिलने जौनपुर पहुंचा था. अब कांग्रेस ने भी इस एनकाउंटर पर सवाल खड़े करते हुए सियासत शुरू कर दी है. सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय अगरौरा गांव पहुंचकर मंगेश यादव के पिता से मुलाकात की. परिवार को सांत्वना देने पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारी पार्टी सड़क पर उतरकर न्याय दिलाने का काम करेगी. पार्टी आज राजभवन में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराएगी.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी की पुलिस और एसटीएफ मनमानी करते हुए फर्जी एनकाउंटर कर रही हैं.
सरकार बदलते ही पुलिस और एसटीएफ को ठीक कर देंगे। 2024 में जनता ने वाराणसी में मोदी जी को सबक सीखा दिया. अब 2027 में योगी जी की बारी है.
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में गुरुवार की सुबह एक लाख के ईनामी बदमाश को एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। इस मामले को एक दिन भी नहीं बीता था कि सूबे में विपक्षी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सियासत शुरू कर दी। अखिलेश यादव ने मारे गए बदमाश की जाति को लेकर यूपी की योगी सरकार पर जातिवाद का आरोप लगाते हुए डकैती में शामिल अन्य बदमाशों को लेकर योगी सरकार पर तंज कसा था. और कहा था कि डकैती में शामिल लोगों का सत्ता पक्ष से गहरा संबंध था तभी दिखावटी एनकाउंटर में सिर्फ जाति को देखकर जान ली गई।
तो वहीं इस मामले पर अखिलेश यादव को चन्द्रशेखर आजाद रावण का भी साथ मिल गया हैं.. एक तरफ जहां सत्ता पक्ष अखिलेश यादव के इस बयान को निराधार बता रही हैं तो वही दूसरी तरफ अखिलेश यादव को भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद रावण का साथ मिलना अपने आप में एक बड़ी बात मानी जा रही हैं…
भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद रावण ने अखिलेश का साथ देते हुए एक्स पर लिखा कि, सुल्तानपुर में “सर्राफा कारोबारी डकैती” के मामले में आरोपी जौनपुर निवासी मंगेश यादव के एनकाउंटर पर आरोपी की माँ द्वारा उठाया गया सवाल चिंता का विषय है। एनकाउंटर, शासनिक हत्या का साधन बन गया है। शासनिक हत्या भारतीय संविधान के अनुच्छेद-21 में प्राप्त “जीवन की आजादी” के मौलिक अधिकार की भी हत्या है। मैं माननीय Supreme Court से मामले को संज्ञान में लेकर उच्च स्तरीय न्यायिक जाँच कराने का निवेदन करता हूं।
तो वहीँ लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मांग की कि यूपी में सभी संदिग्ध मुठभेड़ों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और वर्दी पर लगी खून की छीटें साफ होनी चाहिए. राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में आरोप लगाया, “भारतीय जनता पार्टी (BJP) शासित राज्यों में ‘कानून और संविधान’ की धज्जियां वही उड़ा रहे हैं, जिनपर उनका पालन कराने की जिम्मेदारी है. सुल्तानपर में मंगेश यादव की मुठभेड़ में मौत ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भाजपा ‘Rule Of Law’ पर यकीन नहीं करती.”
दरअसल सुल्तानपुर में एक सर्राफा व्यापारी की दुकान पर डकैती डालने वाले मंगेश यादव का गुरुवार की सुबह एसटीएफ ने एनकाउंटर कर दिया था जिसमें एक लाख के ईनामी मंगेश यादव की गोली लगने से मौत हो गई थी। इस एनकाउंटर के दौरान उसका एक साथी भाग निकला। आपको बता दें कि बीते 28 अगस्त को सुल्तानपुर शहर के ठठेरी बाजार में भरत जी सर्राफा के यहां दिनदहाड़े करोड़ों की लूट हुई थी।
वहीँ इस पर सीएम योगी क्या कुछ कहते हुए नजर आये देखिये। ….?











