बाँदा ब्रेकिंग न्यूज ✍️-बांदा जिले में नवागंतुक अपर पुलिस अधीक्षक श्री शिवराज जी ने आज कार्य भार संभाल लिया है। उनकी प्रारंभिक शिक्षा एमएनआईटी इलाहाबाद से हुई है। इसके 27 वर्ष पहले बांदा जिले में वह जिला रोजगार अधिकारी भी थे। सन 2001 बैच पीपीएस के मूल रूप से फतेहपुर जिले के रहने वाले श्री शिवराज इसके पहले बरेली में अपर एसपी ट्रैफिक थे, विलक्षण प्रतिभा के धनी श्री शिवराज ने भारत सरकार के द्वारा पुरस्कृत दो किताबें भी लिखी हुई है जो कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय से पुरुस्कृत हो चुकी हैं। इन पुस्तकों का नाम “सोशल मीडिया में साइबर अपराध”, एवं “कंट्री एंड पोकिड साइबर” यह गृह मंत्रालय से भी पुरस्कृत हो चुकी हैं।
बाइट -श्री शिवराज अपर पुलिस अधीक्षक बांदा
✍️ चित्रकूट धाम मंडल बांदा से संजीव मोहन सिंह से की एक रिपोर्ट।