विद्यायक का फूटा गुस्सा , तोड़ डाला पुल,थर थर कापने लगा ठेकेदार,बानहीं बना जब
विधायक हो तो मीनाक्षी सिंह जैसे,जब भी बोले डंके की चोट पर बोले,अधिकारी को भी नानी याद दिलादे
आपके गांव की सड़क या,टूटता हैं पुल,तो वीडियो देख कर हो जाइये सावधान
योगी के महिला विधायक ,जो जनता के लिए अधकारियों से भिड़,
ये तस्वीर यूपी के बुलंदशर की हैं ,और ये महिला विधायक मीनक्षी सिंह, अक्सर करके अधिकारियों को नाक चने चबाने का काम करती हुई ,सुर्ख़ियों में रहतीं हैं, जो भी बोलतीं हैं डंके की चोट पर बोलतीं हैं, जिसका जबाब ना अधिकारी दे पाते हैं ,और ना ठेकेदार
वैसे भी आपने देखा होगा ,जो आम तौर पर आम जनता को नहीं दिखता. आपके गांव की सड़क या नदी पर बना पुल कैसे बरसात आते ही भर-भराकर गिर जाता है,उमसे किसी घटिया समिग्री का प्रयोग कर आखों में धूल झोकने का काम किया जाता हैं , इस वीडियो में उसका नमूना है. दरअसल विधायक मीनाक्षी सिंह एक निर्माणाधीन डिवाइडर का निरीक्षण करने पहुंची थीं जैसे ही हथौड़े से डिवाइडर तोड़वाती हैं, उसके अंदर सिर्फ दो शरिया दिखता है, जबकि ठेकेदार मेंडम को बहुत समझाने की कोश्शि करता हैं और कहता है मैडम पुल के अंदर इतना शरिया डाला है ,कि 200 साल तक इस पुल का बाल बांका नहीं होगा, लेकिन देखते ही देखते कुछ ही सेकेंड में ठेकेदार के दावों की हवा निकल जाती है. फिर मीनाक्षी सिंह के गुस्से से पारा हाई हो जाता हैं ,और फिर जमकर ठेकेदार की क्लास लगातीं हैं ,
विधायक मीनाक्षी सिंह गुस्से में क्वालिटी सुधारने का आदेश देती हैं और मीडिया को बताती हैं, लोक निर्माण विभाग के जेई ब्रम्हजीत और ठेकेदार विजय कुमार कोंट्रेक्टर की मिलीभगत से घटिया निर्माण कार्य हो रहा है. जनता का पैसा बर्बाद किया जा रहा है. इन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब मीनाक्षी सिंह इस तरह से सुर्खियों में हैं, बल्कि इससे पहले सावन महीने में जब कुछ अधिकारी एक मंदिर के चबूतरे पर बुलडोजर लेकर पहुंचे थे, तब मीनाक्षी सिंह बुलडोजर के आगे खड़ी हो गईं थीं और कह रही थीं आपलोग योगी सरकार की छवि क्यों खराब करना चाहते हैं.
ये मीनाक्षी सिंह इतनी धाकड़ विधायक हैं की लोग इन्हें सिंघम लेडी कहते हैं,जब भी क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को परेशानी होती हैं तो अक्सर करके पहुँचती हैं ,और कभी कभी इनकी सोशल मीडिया पर जब ये शस्त्र पूजा की तस्वीर शेयर करती हैं,तो कुछ लोग सवाल भी खड़े करते हैं ,लेकिन बहुत ही सटीक तरीके से उनका जबाब भी देतीं हैं
मीनाक्षी सिंह लॉ ग्रेजुएट की डिग्री रखने वाली बीजेपी की वो फायरब्रांड नेता हैं, जो पहली ही बार में टिकट मिलने पर बुलंदशहर की खुर्जा सीट पर जीत हासिल करती हैं.इसके बाद जमकर काम किया और अधिकतर विकास का मुद्दा हो या फिर जनता की समस्या उन्हें हल करती हुयी चर्चा में रहती हैं
खैर योगी सरकार में एक्का दुक्का विधायक होंगे जो,सरकार के हो रहे विकास कार्यों को ततपर्त के साथ चैक करते हुए, ठेकदारों की हवा टाइट करते हुए नजर आते होंगे,फिलाहल विधायक मीनाक्षी सिंह ने तो सुर्खियां वोटोर ली हैं,
लेकिन लोगों के दिमाग में जब इस खबर के बाद सवाल जरूर पैदा होगा की हमारे क्षेत्र के विधायक या सांसद कभी विकास कार्यों को नहीं चेक करते, तो आपकी गलत फेमी हैं ,योगी सरकार के शख्त आदेश हैं क्षत्रीय जनप्तिनिधियों की देख रेख में विकास कार्यो पर ध्यान देना होगा
फिर भी आपको लगे की आपके क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों में जमकर भरस्टचार हो रहा हैं, तो पहले इसकी शिकायत क्षेत्रीय विधायक से करें,फिर भी ना हो सुधार तो सांसद से करें,और भी कोई सुधर ना हो तो ग्रामीण विकास मंत्री और pwd मंत्री से करें ,अगर कोई न सुने तो डायरेक्ट सीएम योगी से अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं ,जिससे घोटालेबाज ठेकदारों पर गाज गिरने में कोई देरी ना लगे ,और योगी सरकार का नाम खराब करने वाले ठेकदारों की ठेकदारी पर विराम लगे,
आपने देखा होगा जब भी सीएम योगी विकास कार्यों को चैक करते हैं तो उसका परिणाम जरूर देखने को मिलता हैं , क्योकिं सिस्टम को सुधरने में समय तो लगता हैं, आने वाले दिनों में सीएम योगी की नजर ग्रामीण अंचल और शहरी अचंचल में हो रहे विकास कार्यों पर रहेगी