यूपी की सियासत में भेड़िये की एंट्री,योगी ने चाचा भतीजा को बताया भेड़िया
सीएम योगी का अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल यादव पर तीथा प्रहार
योगी बोले पहले जाती जाती को भिड़ाया, फिर आपसी दंगों को भड़काया
अखिलेश बोले 2027 में बनेगी सरकार,तो सारे बुलडोज़रों कर रुख गोरखपुर की तरफ होगा
योगी बोले बुलडोजर चलाने की क्षमता और प्रतिज्ञा दिलों और दिमाग में हो वही चला सकता हैं बुल्डोजर
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के बीच राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता काफी पुरानी है. 2017 में भाजपा के सत्ता में आने के बाद से ही योगी और अखिलेश एक-दूसरे पर लगातार हमलावर रहे हैं. दोनों नेताओं के बीच बयानबाजी और एक-दूसरे पर तंज कसना आम बात है. इस बीच फिर एक बार सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर तीखा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि 2017 से पहले प्रदेश में लूट-खसोट करने वाले अब ‘टीपू सुल्तान’ बनने की कोशिश कर रहे हैं. सीएम ने कहा, “एक समय था जब एक धारावाहिक ‘मुंगेरीलाल के हसीन सपने’ आता था…इन लोगों ने जब मौका पाया, तो युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया.”
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज बुधवार को नियुक्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सीएम योगी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने। इस दौरान सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला है। उन्होनें कहा प्रदेश के कुछ जिलों में आदमखोर भेड़िया आतंक फैलाए है, 2017 के पहले भी यही स्थिति थी, सपा के लोग ऐसे ही वसूली से तबाही मचाते थे ।
साथ ही उन्होनें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल यादव पर तीथा प्रहार किया। अपने बयान में उन्होनें कहा 2017 के पहले चाचा, भतीजा सब वसूली पर निकल जाते थे। ये लोग फिर से नए रंग रोगन लगाकर आना चाहते हैं।
दरअसल, इन दिनों बहराइज और प्रदेश के कुछ जिलों में आदमखोर भेड़िया आतंक मचाए हुए है। ये भेड़िया कई बच्चों और बुजुर्ग की जान ले चुके है। वन विभाग की टीम इनहे पकड़ने में पूरी ताकत झोक रही है, कई भेड़ियों को पकड़ लिया गया है पर कुछ भेड़िया अभी भी खुलेआम घूम रही है औरआए दिन बच्चों को शिकार बना रही है। इन भेड़ियों को ही उदाहरण लेकर सीएम ने सपा पर हमला बोला है।
सीएम योगी का भेडियों वाला ब्यान जमकर वायरल हो रहा हैं,तमाम तरीके के सवाल उठाये जा रहे हैं इन्तजार हैं राजनीति पलटवार का क्योंकि अखिलेश भी कहाँ चुप रहने वाले हैं ,वो इसका बयान जरूर देंगे
इसी बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया हैं की 2027 में बीजेपी का सफाया हो जायेगा,और समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी और समाज़वादी पार्टी की सरकार बनते ही सभी बुलडोजरों का रुख गोरखपुर की तरफ होगा
इस ब्यान के बाद सीएम योगी ने पलटबार करते हुए कहा की बुल्डोजर चलाने के लिए दिल और दिमाग दोनों चाहिए,दंगायों के समाने नाक रगडने वाले लोग बुल्डोजर के सामने वैसे ही पस्त हो जायेगे
बाईट :सीएम योगी